Ajinkya Rahane ने टीम इंडिया को पारी हार से बचाया था । India vs South Africa Test series | अजिंक्य रहाणे की वो पारी
South Africa के सामने जब टीम के सभी दिग्गज पवेलियन लौट गए तब अजिंक्य रहाणे ने टीम का छोर संभाले रखा और टीम इंडिया को पारी हार से बचा लिया था ।
अजिंक्य रहाणे का दक्षिण अफ्रीका के सामने पहले टेस्ट में चयन होने पर काफी सवाल उठे लेकिन आज जो पढ़ने जा रहे हैं उसके बाद आप भी यह कहेंगे कि रहाणे को टीम में मौका देना सही फैसला है ।
आज हम एक ऐसे मैच की बात करने जा रहे हैं जिनमें अगर अजिंक्य रहाणे नहीं होते तो टीम शर्मनाक पारी हार झेलनी पड़ती लेकिन Ajinkya Rahane की पारी ने टीम को शर्मशार होने से बचा लिया ।
इस मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के सभी दिग्गज बल्लेबाज Murali Vijay, Shikhar Dhawan, MS Dhoni, Virat Kohli, Rohit Sharma, Pujara , Jadeja ये सभी लम्बी पारी खेलने में नाकाम रहे और टीम पारी हार की कगार पर पहुंच गई थी लेकिन एक बल्लेबाज जो लगातार एक छोर पर संघर्ष कर रहा था और टीम को उबारने की कोशिश कर रहा था , उस बल्लेबाज का नाम है - अजिंक्य रहाणे ।
यह मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसम्बर 2013 से 30 दिसम्बर 2013 तक डरबन में खेला गया ।
इस मैच में इंडिया ने पहली पारी में 10 विकेट पर 334 रन और साउथ अफ्रीका ने 10 विकेट पर 500 रन बनाए थे । वहीं दूसरी पारी में टीम इंडिया 223 रन पर ऑल आउट हो गई और साउथ अफ्रीका को 58 रन का लक्ष्य मिला जिसे साउथ अफ्रीका ने बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया।
जब टीम इंडिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर थी तो एक समय ऐसा लगा कि टीम साउथ अफ्रीका की लीड तक भी नहीं पहुंच पाएगी लेकिन अजिंक्य रहाणे की 97 रन की पारी ने टीम को पारी हार से बचा लिया । इस पारी में अजिंक्य अपने पहले शतक से 3 रन चूक और फिलैंडर की बॉल पर बोल्ड हो गए लेकिन अपनी एक नई पहचान बना ली ।
यह मैच दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज जैक कैलिस का अंतिम test मैच था ।
इस प्रकार दोस्तों वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे को प्लेइंग 11 में मौका मिलने का एक कारण यह भी है।
आपको यह पोस्ट कैसी लगी ? कमेंट में अवश्य बताएं
Ajinkya Rahane
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ