Hotstar पर free में क्रिकेट मैच देखने का तरीका | बिना रिचार्ज किए देख सकते हैं लाईव मैच | Free match at Hotstar app
Hotstar पर free में क्रिकेट मैच देखने का तरीका | बिना रिचार्ज किए देख सकते हैं लाईव मैच |
अगर आप कोई भी क्रिकेट मैच का लाईव प्रसारण अपने मोबाइल में फ्री में देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें । आज हम बात करने वाले हैं कि किस प्रकार से Hotstar पर फ्री में मैच देखा जा सकता है ।
इसके लिए आपको निम्नलिखित कार्य करने होंगे -
○सबसे पहले अपने मोबाइल में हॉटस्टार एप को इंस्टॉल करें ।
○इसके बाद किसी ऐसे दोस्त को ढूंढे जिसके पास हॉटस्टार डिज्ने प्लस का रिचार्ज हो ।
○आपको ऐसे व्यक्ति को ढूंढना है जिन्हें मैच देखने में रूचि न हो लेकिन हॉटस्टार का रिचार्ज हो।
○फिर आपको उनके मोबाइल नम्बर से अपने मोबाइल में हॉटस्टार लॉगिन करना है ।
○अब आप कोई भी मैच हॉटस्टार में देख सकते हैं बिना रिचार्ज किए ।
लेकिन यहां पर एक दिक्कत आती है कि जब आप अन्य व्यक्ति के मोबाइल नम्बर से अपने हॉटस्टार में लॉगिन करेंगे तो उसके मोबाइल से लॉगआउट हो जाएगा । इसलिए आपको ऐसे व्यक्ति को ही ढूंढना है जिनको मैच देखने में रूचि न हो ।
इसके अलावा दूसरा तरीका यह है कि आप जब भी अपने मोबाइल नम्बर पर रिचार्ज करवाएं तब ऐसा रिचार्ज करिए जिसमें होटस्टार डिज्नी प्लस भी मिलता हो । यह रिचार्ज सस्ता ही होता है । आप जब भी रिचार्ज करें तब सभी प्लान ध्यान से देखें और साथ में हॉटस्टार वाला रिचार्ज ही करें । इससे आप मोबाइल रिचार्ज के साथ साथ हॉटस्टार का रिचार्ज भी प्राप्त कर लेंगे ।
तो दोस्तों इस प्रकार से आप अपने मोबाइल में मैच का लाईव प्रसारण देख सकते हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ